बसना : महिला के साथ डंडे से की मारपीट
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बरडीह में पुरानी रंजीश की बात पर महिला के साथ मारपीट के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
ग्राम बरडीह निवासी मन्दो प्रधान ने पुलिस को बताया कि 28 दिसम्बर को उसके घर के सामने गांव का युवराज प्रधान पुरानी रंजीश की बात को लेकर वाद विवाद करने लगा. मन्दो ने उसे हमारे घर तरफ मत आना कहा.
इतने में युवराज प्रधान अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे डण्डा से मारपीट किया. मारपीट करने से मन्दो को चोटे आई है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी युवराज प्रधान के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें