news-details

महासमुंद : बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या के विरोध में पिथौरा रहा बंद

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ महासमुंद जिला के पिथौरा नगर में पत्रकार संगठन द्वारा आज 5 जनवरी को बंद का आह्वान किया गया था। जिसका समर्थन में नगर के व्यापारिक एकता मंच सहित सभी व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया है। जिससे पूरा नगर की सभी दुकान पूर्णता बंद रही। नगर में पूरा सन्नाटा पसरा रहा। 


हम आपको बता दे कि मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पूरे प्रदेश के मीडिया जगत और जनता में रोष व्याप्त है तथा वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मुकेश की हत्या की घटना पर दु:ख जताया। और पत्रकारों ने राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है इस घटना को पत्रकार संगठन पिथौरा द्वारा पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून को सख्ती से लागू करने की मांग यूनियन द्वारा की गई।




अन्य सम्बंधित खबरें