बसना : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर निकली बाइक रैली, राम नाम से गुंजा शहर.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 11 जनवरी 2025 को बसना नगर में भव्य बाइक रैली निकाली गई, जिसमें हिंदू संगठनों, राम भक्त शामिल हुए।
बाइक रैली का आयोजन शाम करीब 5 बजे राम जानकी मंदिर से निकाली गई जो, बसना के पदमपुर मार्ग होते हुए ग्राम बंसुला, आईटीआई, अरेकेल, बसना जनपद चौक, बाईपास फोरलेन, जगदीशपुर मार्ग से होते हुए शहीद वीरनारायण सिंह चौक पहूँची. इस दौरान पूरा नगर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. सभी राम भक्त जय श्री राम का जयकारे लगाते हुए झंडे आदि लगाकर पुरे नगर का भ्रमण किया.
वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के अवसर शाम करीब 6 बजे शहीद वीरनारायण सिंह चौक में महाआरती का आयोजन किया गया. इस दौरान रामचंद्र अग्रवाल, विहिप जिलाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, दिनेश डड़सेना भाजयुमो व विहिप के युवा नेता नन्द किशन साव, अभिषेक दास, नीरज दास, प्रदीप ठाकुर और सैकड़ो की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे.