news-details

महासमुंद : ग्राम मालीडीह स्थित गुलाब एवं जरबेरा पॉलीहाउस का शैक्षणिक भ्रमण

आज कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुंद के छात्र छात्राओं द्वारा ग्राम मालीडीह में स्थित गुलाब एवं जरबेरा पॉलीहाउस का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। यह भ्रमण RAWE/READY कार्यक्रम के अंतर्गत औद्योगिक संलग्नता (Industrial Attachment) विषय के तहत, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुंद के अधिष्ठाता डॉ अनुराग के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गुलाब एवं जरबेरा के व्यावसायिक उत्पादन की उन्नत एवं आधुनिक तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था।

उक्त पॉलीहाउस प्रगतिशील कृषक एवं फार्म के स्वामी अमर अरूण चंद्राकर द्वारा संचालित है। भ्रमण के दौरान फार्म के पर्यवेक्षक (Supervisor) सुनील सर ने छात्रों को पॉलीहाउस की दैनिक कार्यप्रणाली, फसल प्रबंधन, श्रमिक प्रबंधन तथा उत्पादन से जुड़ी व्यवहारिक चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

साथ ही अमर अरुण चंद्राकर द्वारा पॉलीहाउस की स्थापना, संरचना, लागत, तापमान एवं आर्द्रता नियंत्रण, बेड की तैयारी, गुणवत्तायुक्त रोपण सामग्री का चयन, पौधों की दूरी, ड्रिप सिंचाई एवं फर्टिगेशन प्रणाली, पोषक तत्व प्रबंधन, कीट एवं रोग नियंत्रण तथा कटाई उपरांत प्रबंधन के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की गई। उन्होंने अपने अनुभवों के माध्यम से फूलों की ग्रेडिंग, पैकेजिंग, भंडारण एवं विपणन की व्यावहारिक जानकारी भी प्रदान की।

यह संपूर्ण भ्रमण डॉ सुबोध प्रधान एवं डॉ मुकेश कुमार सेठ के विशेषज्ञ मार्गदर्शन एवं मेंटरशिप में संपन्न हुआ, जिनके तकनीकी सुझावों एवं शैक्षणिक मार्गदर्शन से छात्रों को सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान को जोड़ने का अवसर मिला।

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुंद के अधिष्ठाता डॉ अनुराग महासमुंद के निर्देशन में RAWE/READY कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित यह औद्योगिक संलग्नता भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं उपयोगी सिद्ध हुआ। इस प्रकार के शैक्षणिक एवं औद्योगिक भ्रमण छात्रों को आधुनिक कृषि तकनीकों, व्यावसायिक पुष्प उत्पादन एवं कृषि उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें