news-details

CG : अंगूठा लगवाया, चावल नहीं मिला, PDS व्यवस्था पर गंभीर सवाल

खैरागढ़। जिले के ग्राम पंचायत डोकराभाठा के आश्रित ग्राम खैरबना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की गंभीर लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों को दिसंबर माह का चावल अब तक नहीं मिला है, जबकि जनवरी माह का वितरण भी नहीं किया गया। आरोप है कि दिसंबर में सभी राशन कार्डधारियों से अंगूठे के निशान ले लिए गए, इसके बावजूद चावल नहीं दिया गया।

 



ग्रामीणों के अनुसार, डोकराभाठा मुख्य ग्राम में जनवरी माह का राशन वितरित कर दिया गया, लेकिन खैरबना के नागरिक दिसंबर के राशन से भी वंचित हैं। इससे वितरण व्यवस्था में भेदभाव के आरोप लग रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि चावल विक्रेता रामेश्वर जोशी द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, जिससे गांव में रोष है।

खैरबना के नागरिकों ने खाद्य विभाग से मांग की है कि गांव का राशन गांव में ही वितरित किया जाए, दिसंबर और जनवरी का लंबित राशन तत्काल दिया जाए तथा वितरण में अनियमितता व दुर्व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द समाधान नहीं होने पर वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, खाद्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को जल्द चांवल वितरित होने का आश्वासन दिया है।


अन्य सम्बंधित खबरें