सरायपाली : गायत्री शक्तिपीठ में स्वामी विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
विवेकानंद जयंती (राष्ट्र युवा दिवस) के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ सरायपाली में विचार गोष्ठी एवं युग संगीत, भजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आदिशक्ति मां गायत्री एवं युग नायक, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के पूजनअर्चन के साथ किया गया। कार्यक्रम में पधारे सरायपाली अंचल के प्रखर युवा वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं के लिए उनके संदेश को विभिन्न प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से बताया, इस तारतम्य में मनोज अग्रवाल( व्यवसायी एवं समाजसेवी) राजाराम पटेल (प्रधान पाठक), डॉ अनिल प्रधान (प्रभारी प्राचार्य), बृजलाल पटेल (व्याख्याता), मालिक राम पटेल (व्याख्याता), युवा कवि प्रेमानंद भोई (व्याख्याता), युवा कवि महेंद्र पसायत, धर्मेंद्र चौधरी (पूर्व सैनिक), अर्जुन कुजूर (योगाचार्य) के साथ गायत्री परिवार से प्रदीप गुप्ता ( प्रमुख ट्रस्टी) विवेक शर्मा, सरिता साहू, राकेश पाणिग्राही एवं महिला मंडल प्रमुख राजकुमारी साहू ने अपने विचार व्यक्त किए।
भजन एवं युग संगीत के क्रम में दीपक शर्मा, जन्मजय नायक, शैलेंद्र कुमार नायक, मंगला यादव, तरुण कुमार सतपथी, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, प्रकाश कुमार ठेठवार के संयुक्त मनमोहक प्रस्तुतियां कार्यक्रम को भक्ति रस धारा से ओतप्रोत कर दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता गण एवं वरिष्ठ गायत्री परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति कुमार ठेठवार ( शिक्षक)एवं आभार प्रदर्शन राजकुमारी साहू ने किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।