news-details

CG : मुख्यमंत्री साय के भतीजे की कार दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर को आयी गंभीर चोटें

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के भतीजे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना जशपुर के बगीचा की है, जहां बगिया सीएम हाउस के पुल के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार, घटना बगिया सीएम हाउस के पास पुल में हुआ है। बताया जा रहा है कि सीएम साय का भतीजा कार से जा रहे थे।


बताया जा रहा है कि कार चालक चला रहा था और कार पर सीएम साय का भजीता बैठा हुआ था। इसी दौरान घना कोहना होने के कारण कार घटना का शिकार हो गया। हालांकि राहत की बात ये है कि सीएम साय के भतीजे इस हादसे में बाल बाल बच गए। सुबह घने कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ है। चालक को गंभीर चोट आयी है, जिसका कांसाबेल में उपचार जारी ।




अन्य सम्बंधित खबरें