बसना : मोटरसायकल बनवाने आये व्यक्ति की तीन लोगों ने कर दी पिटाई.
बसना नगर मोटरसायकल बनवाने आये एक व्यक्ति की तीन लोगों ने पिटाई कर दी. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
प्रार्थी अजय चौहान ने पुलिस ने बताया कि 17 जनवरी 2025 की शाम 6 बजे जब वह अपने मोटरसायकल को बनवाकर अपने गाँव सराईपतेरा जा रहा था तो, जाते समय श्रीवास्तव गली के पास तीन लड़के मोटरसायकल से आये और जबरन उसे गंदी-गंदी गाली देने लगे. जिसे अजय चौहान ने गाली देने से मना किया तो उसे तुम हमारा क्या उखाड़ लेगा कहकर तीनो एकराय होकर उसे हाथ मुक्का से मारने लगे. जिससे उसके सिर में हाथ में पहने लोहे का कड़ा से चोट लगने से खुन बहने लगा.
प्रार्थी ने बताया कि चैतन यादव निवासी पतरडीह, विरेन्द्र बंजारे निवासी कोलिहादेवरी व उसके एक अन्य साथी ने उसके साथ मारपीट की है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.