बसना : सीतारमन इंस्टिट्यूट द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
हर जीवन अनमोल इसे सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी : सम्पत
वाहन चलाने में निपुणता की कमी, सजगता का अभाव, नशा पान कर वाहन चलाने, वाहन चलाने अपने गंतव्य तक पहुंचने में जल्दबाजी करने, सड़क सुरक्षा नियमों के पालन नहीं करने के कारण देश में लाखों जिंदगियां दुर्घटना का शिकार होकर अकाल मौत के गाल में समा जाती है। मनुष्य का हर जीवन अनमोल है और इसे सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है।
यह विचार बसना विधायक डॉक्टर संपत अग्रवाल ने सीतारमन इंस्टिट्यूट बसना द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर विधायक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कही । डॉ . संपत अग्रवाल ने आगे कहा कि रोज-रोज हो रही सड़क दुर्घटना के समाचार से मन में हमेशा एक भय का वातावरण पैदा हो जाता है । तेज रफ्तार अंधाधुंध वाहन चलाने, नशा पान कर वाहन चलाने, नींद पूरे नहीं होने के कारण झपकी आने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है साथ ही साथ बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाने से लाखों लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा देते हैं। या गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी भर दुर्घटना का दंश झेलते रहते हैं। लोगों के लाखों रुपया अस्पताल में खर्च हो जाता है । हम अपनी सूझबूझ वाहन चलाने की कुशलता मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनन कर सवारी करते समय सीट बेल्ट लगाने सड़क सुरक्षा हेतु शासन द्वारा तैयार किए गए दिशा निर्देश मापदंड का पालन करने से लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है । लोगों के लाखों रुपया भी बच सकता है । इसलिए हमेशा शासन द्वारा तैयार किए गए सड़क सुरक्षा के नियमों का हमें कड़ाई से पालन करना चाहिए। हर मनुष्य का जीवन अनमोल है इसे बचाना हम सब की जिम्मेदारी बनती है। सीतारमण इंस्टिट्यूट बसना के निदेशक किरण दास और एनएफएसई नई दिल्ली के उत्तर क्षेत्रीय समन्वयक इंजीनियर सूरज दास ने आगे कहा कि भारत में हर वर्ष 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने, सुरक्षित ड्राइविंग आदतों को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मनाया जाता है। यह लोगों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करता है, जैसे कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना और सुरक्षित सड़कों के लिए गति सीमा का पालन करना। इस वर्ष 2025 के सड़क सुरक्षा सप्ताह का विषय सुरक्षित सड़कें, सुरक्षित भविष्य है। यह विषय सड़क सुरक्षा प्रथाओं को बढ़ावा देने और लोगों को सुरक्षित सड़कें और सभी के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार व्यवहार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। सुरक्षा सप्ताह लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व और सड़क पर सुरक्षित रहने के तरीके के बारे में जागरूक करने का एक अवसर प्रदान करता है। बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सरकार, व्यवसायीय, गैर-सरकारी संगठनों और व्यक्तियों के द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए काम करते हैं।
संस्था के डायरेक्टर किरण दास और समन्वयक इंजीनियर सूरज दास ने बताया कि सीतारमण इंस्टीट्यूट के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पोस्टर, बैनर, लघु फिल्में और अन्य सामग्री का उपयोग का उपयोग करके सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है । इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के सदस्य गण, भाजपा कार्यकर्ता, इंस्टीट्यूट के गोमिता छत्रे , पूनम नेताम ,नंदिनी ओगरे , अंजलि ओगरे ज्योति मिरी , शांति वर्गे, हेमलता चौहान , वेदना यादव शाहिद बड़ी तादाद में इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी उपस्थित थे ।