तुमगांव : अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई थी एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला.
तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम कांपा पुलिया के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार 01 दिसंबर 2024 को करण ध्रुव पिता रामसिंग ध्रुव उम्र 23 वर्ष निवासी जारा थाना पलारी अपने मोटर सायकल हीरो स्पेलेण्डर क्रमांक CG 04 HL 2399 से उसके साथी योगेश ध्रुव के मोटर सायकल का किस्त पटाने आरंग के श्रीराम हीरो शो रूम गये थे। तथा वहां से किस्त पटाकर वहां अपने घर वापस जाते समय मोटर सायकल हीरो स्पेलेण्डर क्रमांक CG 04 HL 2399 को करण ध्रुव चल रहा था तभी शाम करीबन 6.30 बजे ग्राम कांपा पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा उन्हें तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे दोनो पुलिया के पिल्लर से जा कर टकरा गये.
इस घटना में करण ध्रुव के सिर में चोट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गया तथा योगेश कुमार ध्रुव के बांया पैर और जांघ में गंभीर चोंट लगने से ईलाज हेतु सीएचसी तुमगांव लेकर गये, जहाँ से रिफर करने पर जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गये, वहां से उचित ईलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल रायपुर में भर्ती किया गया.
पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि मृतक करण ध्रुव की मृत्यु किसी अज्ञात वाहन के चालक के द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करने से सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है.
प्रकरण में अज्ञात आरोपी वाहन का कृत्य अपराध धारा 281, 125(a), 106(1) BNS का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.