सिंघोड़ा : नाला किनारे पुलिस की कार्यवाही में 50 लीटर महुआ शराब जप्त.
सिंघोडा पुलिस ने 16 जनवरी को मुखबिर की सुचना पर नाला किनारे ग्राम छुईयापाली में एक व्यक्ति से हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब जप्त किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि नाला किनारे ग्राम छुईयापाली मे एक व्यक्ति अवैध रूप से हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब बिक्री हेतु छुपाकर रखा है. जिसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी कन्हैया चौहान पिता शोभाराम चौहान उम्र 28 साल से दो नग प्लास्टिक बोरी के अंदर 05-05 लीटर क्षमता वाली 10 नग प्लास्टिक झिल्ली मे भरी हुई कुल 50 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 10000 रूपये जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें