बलौदा : अवैध शराब रखकर ग्राहकों का इंतजार करते पुलिस ने पकड़ा.
सरायपाली क्षेत्र के बलौदा पुलिस ने 17 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति को अपनें घर बाड़ी ग्राम अंतरझोला में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर ग्राहकों का इंतजार करते पकड़ा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर सूचना मिली, जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर बाड़ी ग्राम अंतरझोला से एक सफेद रंग के प्लास्टीक झोला के अंदर पीला कलर के 05 लीटर वाली जरकिन में भरी हुयी लगभग 04 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रूपये जप्त कर आरोपी मनबोध बरिहा पिता डिंगरो बरिहा उम्र 46 वर्ष पर धारा 34 (A) आबकारी एक्ट पंजीबध्द किया.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें