news-details

छत्तीसगढ़ में है सैफ अली खान को चाकू मरने वाला शख्स ! संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने ट्रेन से पकड़ा

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया गया है. आकाश कैलाश कन्नौजिया (31 वर्ष) नाम के व्यक्ति को इस मामले में संदिग्ध के रूप में पहचाना गया है. दुर्ग आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर को जुहू पुलिस स्टेशन से सूचना मिली थी कि संदिग्ध ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है. इसके बाद इसको पकड़ने की पूरी तैयारी की गई. संदिग्ध को जिस तरह पकड़ा गया उसकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. 


सैफ अली खान पर हमले के मामले में आकाश कैलाश कन्नौजिया (31 वर्ष) का नाम सामने आया. छत्तीसगढ़ के  दुर्ग आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर को 12:24 बजे जुहू पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर से सूचना मिली कि सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है. इसके बाद संदिग्ध का टॉवर लोकेशन और फोटो भी साझा किया गया. ट्रेन उस समय गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच थी. दुर्ग पोस्ट कमांडर ने तुरंत राजनांदगांव पोस्ट कमांडर को सूचना दी और फोटो- टॉवर लोकेशन भेजी. राजनांदगांव में संदिग्ध का पता नहीं चला. 


दुर्ग में पकड़ाया संदिग्ध आरोपी 


इसके बाद दुर्ग स्टेशन पर दो टीमों का गठन किया गया. ट्रेन के आने पर, संदिग्ध को सामने के जनरल कंपार्टमेंट नंबर 199317/C में आईपीएफ एस.के. सिन्हा, कॉन्स्टेबल श्रीराम मीणा और महिला कॉन्स्टेबल निर्मला ने ट्रेस किया. संदिग्ध की फोटो मुंबई पुलिस को भेजी गई, जिसने उसकी पहचान की पुष्टि की गई. संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट लाया गया और मुंबई पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कराया गया.  


अब आगे क्या? 


मुंबई पुलिस की एक टीम आज रात 8:00 बजे रायपुर पहुंचेगी और संदिग्ध को अपनी कस्टडी में लेगी. वर्तमान में संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में रखा गया है. यह कार्रवाई मुंबई पुलिस और आरपीएफ के समन्वय के चलते कामयाब हुई है.




अन्य सम्बंधित खबरें