बलौदा : पुरानी बातों को लेकर अश्लील गाली गलौच कर की मारपीट, मामला दर्ज
सरायपाली क्षेत्र के थाना बलौदा में पुरानी बातों को लेकर अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करने से मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नवापारा निवासी प्रवीण दास 16 जनवरी 2025 को शाम 05.15 बजे के आस पास अपने गांव नवापारा के आम रोड़ से होते हुये दुकान जा रहा था तो तभी उसका ममेरा भाई राकेश ताण्डी पुरानी बातों को लेकर अश्लील गाली गलौज करते हुये तुझे जान से मार दूंगा कहकर हाथ में रखे डण्डा से प्रवीण के माथा में मार कर चोट पहूंचाया है जिससे खून निकला. घटना को गांव के राजेश दीप, लिंगराज दीप देखे सुने एवं बीच-बचाव किये.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राकेश ताण्डी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें