news-details

कोमाखान : दो आरोपियों से 5 किलो गांजा जप्त

कोमाखान पुलिस ने 16 जनवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों से कुल 5 किलो गांजा जप्त किया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति एक काला रंग की मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक CG 04  QA 4737 मे सवार होकर एक पिठ्ठू बैग के अंदर अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय के लिये ओडिशा राज्य की ओर से महासमुंद की ओर आ रहे हैं ।

सूचना पर पुलिस ने टेमरी नाका पहुंच कर घेराबंदी कर एक काला रंग की मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक CG 04 QA 4737 में दो व्यक्ति को एक हरा काला पीला छिंटदार पिठ्ठू बैग लेकर खरियार रोड (उड़ीसा राज्य) की तरफ से महासमुंद की ओर आते दिखने पर, उसे संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ किया गया जो प्रारंभ में गोलमोल जवाब देने लगा।

सख्ती से पूछताछ करने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम शरद कुमार पिता स्व0 राजू कुमार उम्र 21 साल साकिन मस्जिद के पास कांसीराम नगर रायपुर थाना तेलीबांधा एवं मोटर सायकल के पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नितीन बाघ पिता जगन्नाथ बाघ उम्र 19 साल साकिन मस्जिद के पास कांसीराम नगर रायपुर थाना तेलीबांधा का रहने वाला बताया ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिठ्ठू बैग के अंदर रखे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ किया गया जो संदेहियों द्वारा मोतीबाग निवासी अरशद खान के लिए गांजा लाने के लिए नगद 20,000 रूपये दिया था । जिसे फोन पे के माध्यम से अपने अकाउंट में डलवा दिये थे और 5000 रूपये पहले से अकाउंट में था जिसे कांटाबांजी ओडिसा निवासी कुनाल पनका फोन पे के माध्यम से 25000 रूपये में 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीद कर लाना एवं रायपुर मोतीबाग निवासी अरशद खान के पास ले जाना बताया ।

मामले में पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे के एक काला रंग की मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक CG 04 QA 4737 ,   05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 75000/- रू, 01 नग बैंगनी रंग की टच स्क्रीन मोबाईल VIVO कंपनी किमती लगभग 5,000 रूपये 01 नग नीला रंग की टच स्क्रीन मोबाईल REDMI कंपनी किमती लगभग 2500 रूपये, दोनो आरोपियों के संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 1000 रूपये  कुल जुमला कीमती  1,43,500 /- रूपये जप्त किया ।

आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें