बसना : एक ऐसा युवा के जो मोदी के लिए कर गया अनोखा काम
वह अपने राज्य को स्वच्छ बनाने के लिए ले आया दूसरे राज्य से सैकड़ो राजमिस्त्रियों को।
चलिए बताते हैं उसे युवक का परिचय एवं उसका स्वच्छता के प्रति योगदान
युवक का नाम तिलक राम पटेल है जो छत्तीसगढ़ राज्य के जिला महासमुंद ब्लॉक बसना अंतर्गत आने वाले ग्राम भदरपाली ग्राम पंचायत गिधाली का रहने वाला है और वर्ष 2015-16 से 2020 में उप सरपंच के पद पर निर्वाचित था युवक पहले से ही समाजसेवी था और उपसरपंच होने के बाद जनपद स्तर पर आना-जाना होता था तब इस कार्यकाल में मोदी जी का यह योजना स्वच्छ भारत मिशन लागू हुआ जिसको युवक मोदी जी को आदर्श मानते हुए उस योजना में अपना योगदान देना शुरू कर दिया और सबसे पहले अपने ही गांव एवं पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन में जोड़कर पुर पंचायत को स्वच्छ बनाया ग्राम पंचायत के सभी घरों में सरकार के योगदान से शौचालय बनवाया और अपने पंचायत को ओ डी एफ पंचायत बनवाया।
जब इसकी जानकारी ब्लॉक लेवल एवं जिला लेवल के अधिकारियों को पता चला तो ग्राम पंचायत को देखने आए और देखकर अधिकारियों ने पंचायत की तारीफ किया इस बीच पंचायत के पदाधिकारी सचिव ताजेश साहू द्वारा उन अधिकारियों को बताया गया की पंचायत को ओडीएफ करने में युवक तिलक राम पटेल का विशेष योगदान है उनके द्वारा दूसरे राज्य से राजमिस्त्रियों को लाकर शौचालय निर्माण करवाया गया है जब इस बात की जानकारी उस ब्लॉक के अनुविभागीय अधिकारी IAS श्री गौरव कुमार सिंह जी को हुआ तो उन्होंने उस युवक को मिलने के लिए बोला गया तब समाजसेवी तिलक राम पटेल का परिचय अनुभागीय अधिकारी IAS गौरव कुमार सिंह से हुआ गौरव कुमार सिंह जी के द्वारा उनको बोला गया कि आप जैसे जनप्रतिनिधि के सहयोग की जरूरत हमारे पूरे ब्लॉक को है आप जैसे अपने गांव एवं ग्राम पंचायत को स्वच्छ ओडीएफ बनवाए हैं इस प्रकार पूरे ब्लॉक में आपकी सहयोग की अपेक्षा है। और फिर तत्काल गौरव कुमार सिंह जी ने युवक को जनपद पंचायत के सीईओ आरके वर्मा जी से परिचय करवाया और उनको भी सहयोग करने को बोला गया।
तब युवक तिलक पटेल उत्साहित होकर पूरे ब्लॉक में अपना सहयोग देना शुरू कर दिया जहां राजमिस्त्रियों की जरूरत था वहां वहां जनपद पंचायत के सहयोग से समाजसेवी तिलक पटेल के द्वारा दूसरे राज्य उड़ीसा से सैकड़ो राजमिस्त्रियों को बुलाकर शौचालय निर्माण कराया गया और बहुत जल्द कई ग्राम पंचायत ओडीएफ होने की खबर जब जिला लेवल कि अधिकारियों को हुआ तब वे बसना ब्लॉक को जांच के लिए आए और उनको भी जब पता चला कि हमारे ब्लॉक में दूसरे राज्य के राज मिस्रियां लगे हुए हैं इसकी जानकारी अनुभागी अधिकारी के द्वारा जिला अधिकारी को बताया गया कि एक समाजसेवी युवक के माध्यम से यह सब राजमिस्त्रीय आए हैं और सभी राजमिस्त्री उड़ीसा से हैं.
ठीक कुछ दिन बाद अनुभागी अधिकारी गौरव कुमार सिंह के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ IAS पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल जी से परिचय हुआ और युवक तिलक पटेल के कार्य को देखकर जिला पंचायत सीईओ पुष्पेंद्र कुमार मीणा जी बोले कि आपका सहयोग अमूल्य हैं एवं साथ में कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल जी भी युवक तिलकराम पटेल के तारीफ किए और कुछ देर बाद बसना ब्लॉक के रेस्ट हाउस में आपसी चर्चा हुआ और फिर कलेक्टर सर के द्वारा कहा गया कि बसना ब्लॉक के पूर्ण होने के बाद सरायपाली में सभी राजमिस्त्रियों को कार्य दिलाया जाएगा समाजसेवी तिलक पटेल उत्साहित होकर शासन के सहयोग से सैकड़ो राजमिस्त्रियां को सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत को भेज दिए गए इस प्रकार महासमुंद जिला के जनपद पंचायत बसना एवं सरायपाली दोनों जनपद पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन योजना में समाजसेवी तिलकराम पटेल का विशेष योगदान रहा है।