बसना : लेने गए चिकन, कलेजी पोट साफ करने कहा तो चाकू से हो गया हमला.
बसना थाना अंतर्गत ग्राम पिरदा में चिकन लेने गए एक व्यक्ति के कलेजी पोट को साफ करने कहने पर उसे चाकू से वार कर दिया गया, जिसके बाद उसके सिर हाथ में चोट लगने से खून बहने लगा.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिरदा का निवासी दीपक नायक 18 जनवरी 2025 को शाम करीबन 06.40 बजे घर से गांव के बाजार पड़ाव स्थित केजीएन चिकन दुकान में चिकन खरीदने गया था, चिकन खरीद रहा था तभी गांव के राहूल भोई भी वहीं पर खडा था तभी दुकानदार राहूल को कलेजी पोट को साफ करने बोला तब वह भी राहूल को भाई मेरे लिये भी साफ कर देना कहने पर राहूल भोई ने मैं तेरा नौकर नहीं हूं मैं साफ नहीं करूंगा कहकर दीपक को मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगा. जिसे मना किया तो राहूल भोई आवेश में आकर चाकूनुमा धारदार वस्तु से वार कर दिया.
जिससे दीपक नायक के सिर, सिने, दाहिने भूजा में चोट लगने से खून बह रहा था. मारपीट व गाली गलौच करते देख दुकानदार कमाल देखा सुना व बीच बचाव किया है उसके बाद दीपक नायक अपने भैय्या नरेन्द्र नायक को मोबाईल से घटना के संबंध में बताया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115 118(1)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.