महासमुंद : सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का अयोजन किया गया
नेहरू युवा केंद्र महासमुंद ( युवा कार्यक्रम एवीएन खेल मंत्रालय भारत सरकार), यतायात पुलिस विभाग एव शांत्रीबाई कला वाणिज्य विज्ञान महासमुंद के तत्त्वधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का अयोजन किया गया l सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 से 23 जनवरी 2025 कार्यकर्म किया जा रहा है l यातायत पुलिस से झुमुक लाल हिरवानी, द्वारा मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा एवं यातयात नियमों के जागरुकता किया गया l साथ ही दो पहियां वाहन चलाने के समय हेलमेट लगाने एवीएम अन्य यात्रा नियमों के प्रचार एवीएन सड़क सुरक्षा के प्रति जागृति बढ़ाने के लिए विविध कार्यक्रम हुआ l दो पहियां वहां रैली तथा प्रचार प्रसार के साथ नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम किया गयाl नेहरू युवा केन्द्र महासमुंद के. द्वारा एनएसएस विद्यार्थियों को 25 कैप, टी- शर्ट दिया गया l यातायात पुलिस से प्रधान आरक्षक कृपाराम साहू, आरक्षण राधेलाल चंद्रवंशी, पेखन म माधुर, महेंद्र दीवान, पुष्पेंद्र प्रजापति, रवि बरिहा, शांत्रीबाई कला वाणिज्य विज्ञान महासमुंद से डॉ. सविता चंद्राकर, एनएसएस प्रभारी गायत्री चंद्राकर, नेहरू युवा केंद्र से अशोक चक्रधारी, राजेश कन्नोजे उपस्थित रहे l