महासमुंद : दुर्घटना के बाद स्टेरिंग में फँस गया चालक, लोगों की मदद से पहुँचाया गया अस्पताल, इलाज के दौरान मौत.
महासमुंद थाना अंतगत के0के0 ढाबा के पास, लभराखुर्द में एक ट्रक दुर्घटना में अन्य वाहन चालक गंभीर रूप से घायल होकर स्टेरिंग में फँस गया, जिसे लोगों की मदद से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल ले जाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जनवरी 2025 को आनंद यादव सुबह करीब 09 बजे अपने घर से गाड़ी चलाने के लिये गया था, जिसके गाड़ी का रात में ढाबा के पास एक्सीडेन्ट हो गया, और वह गाड़ी में फँस गया.
इसके बाद घटना की सुचना परिजनों को मिलते ही उसका भाई धनंजय, होमेश यादव के साथ के के ढाबा के पास गया, जहाँ देखा कि एक ट्रक नंबर RJ 11 GB 2928 उसके भाई आनंद के गाड़ी CG 06 GZ 7107 को काफी तेज व लापरवाही पुर्वक चलाकर एक्सीडेन्ट कर दिया था. जिसके कारण आनंद CG 06 GZ 7107 के स्टेरिंग में फंसा था तब धनंजय वहां खडे बहुंत से लोग के मदद से अपने भाई को गाड़ी से निकलवाया तब देखा कि उसके भाई घायल था तथा उसके भाई के शरीर के बहुत से जगहों से खुन निकल रहा था. इसके बाद उसी समय 108 एम्बुलेंश वाहन आ गई जिसमें आनंद को वहां खडे बहुत से लोग एम्बुलेंश में लिटाये है जहाँ से उसे ईलाज के लिये जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गया वहां से डक्टर के द्वारा रिफर करने पर रायपुर लेकर जाना पड़ा जहाँ ईलाज के दौरान उसके भाई कि मृत्यु 20 जनवरी 2025 को हो गई.
मामले पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध धारा 106(1)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.