महासमुंद : जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन
नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्रियों के प्रसारण पूर्व प्रमाणन हेतु जिला स्तर पर जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) विनय कुमार लंगेह एमसीएमसी के अध्यक्ष होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक संचालक जनसम्पर्क पोषण कुमार साहू को सदस्य सचिव एवं हरिभूमि दैनिक समाचार पत्र रत्नेश सोनी को एमसीएमसी सदस्य नियुक्त किया गया है। एमसीएमसी द्वारा नगरपालिका व नगर पंचायत निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज के अंतर्गत समाचार पत्र, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, केबल नेटवर्क, इंटरनेट, सोशल मीडिया इत्यादि में प्रकाशित होने वाले समाचार, तथ्यों की बारीकी से जांच तथा निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्रियों के प्रसार पूर्व प्रमाणन किया जाएगा।