तुमगांव : पान दुकान से चाकलेट का डिब्बा ले जाने से मना करने पर पिता पुत्र से मारपीट
तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम पीढी में एक पान दुकान से चाकलेट का डिब्बा ले जाने से मना करने पर पिता पुत्र से मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पीढी निवासी शत्रुघन यादव के गाँव में 19 जनवरी 2025 को मडाई मेला का कार्यक्रम हो रहा था, जहाँ ग्राम पीढी अपने पुत्र आर्यन के साथ ग्राम पीढी बस स्टैण्ड मंदिर के सामने में पान दुकान लगाया था. उसी समय गोकुल ध्रुव, मनीष ध्रुव, हेमु ध्रुव एवं अन्य साथी निवासी परसाडीह आये और दुकान में रखे चाकलेट के डब्बा को ले जाने लगे. जिसे शत्रुघन का पुत्र आर्यन साहू द्वारा ले जाने से मना किया तो आरोपीगण एक राय होकर गंदी गंदी मां बहन की गाली गुप्तार करते हुए अपने हांथ में पहने कड़ा से सिर में मारपीट करने लगे.
मारपीट को देख कर शत्रुघन तथा गुमान साहू बीच बचाव करने गया तो आरोपीगण द्वारा एक राय होकर शत्रुघन और गुमान साहू को मारपीट कर चोंट पहुंचाया. जिससे उन्हें चोंट आया है. इसके बाद आरोपीगण जाते जाते जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये. घटना के बाद दोनों ईलाज कराने हेतु शासकीय अस्पताल तुमगांव आये थे , जहाँ से महासमुंद रिफर करने पर महासमुंद गए.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.