सैफ अली खान ने अस्पताल ले जाने वाले Auto Driver से की मुलाकात, कहा- “आपने मेरी जान बचाई”
डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने हाल ही में ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात कर उनका धन्यवाद किया, जिन्होंने संकट के समय उनकी मदद की थी। यह घटना तब हुई जब देर रात सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से जानलेवा हमला हुआ था। घायल अवस्था में सैफ को अस्पताल पहुंचाने में भजन सिंह राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
घटना के दिन राणा ने अपने ऑटो में सैफ को बिना समय गंवाए लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। खास बात यह है कि उन्होंने न केवल सैफ को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, बल्कि उनसे कोई पैसे भी नहीं लिए। सैफ के डिस्चार्ज होने के बाद अभिनेता ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
मुलाकात के दौरान सैफ ने कहा, “भजन सिंह राणा जैसे लोग समाज के असली हीरो हैं। मैं उनकी इस मदद के लिए हमेशा कृतज्ञ रहूंगा। उन्होंने न सिर्फ मेरी जान बचाई, बल्कि इंसानियत की एक मिसाल भी पेश की।”
सैफ ने इस अवसर पर राणा को आर्थिक सहायता प्रदान की और उन्हें सम्मानित करने का वादा भी किया। इस घटना के बाद भजन सिंह राणा को पूरे शहर में एक नायक की तरह देखा जा रहा है।
यह घटना यह साबित करती है कि समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। सैफ और राणा की इस कहानी ने सोशल मीडिया पर भी लोगों का दिल जीत लिया है।