news-details

सरायपाली : महिला के पास से 2 लीटर महुआ शराब जप्त.

सरायपाली पुलिस ने ग्राम बोंदा में एक महिला के पास से 2 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब मिलने पर कार्यवाही किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जनवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बोंदा में माधुरी नाग अपने घर बाड़ी में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखी है, जिसपर पुलिस ग्राम बोंदा माधुरी नाग के घर बाड़ी में कार्यवाही करते हुए माधुरी नाग पति हरेकृष्ण नाग उम्र 35 साल निवासी बोंदा से एक नीला कलर का स्प्राईट बाटल 02 लीटर वाली में 02 लीटर (2000 ML) महुआ शराब कीमती 400 रूपये को जप्त कर आरोपिया के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें