news-details

सरायपाली : जुआडियों के फड़ से 12500 रुपये नगदी जप्त.

सरायपाली पुलिस ने ग्राम बिलाईगढ़ डबरी तालाब के पास मुखबिर की सुचना पर जुआडियों के फड़ से 12500 रुपये नगदी जप्त किया है.  

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंचा तो बिलाईगढ़ डबरी तालाब के पास कुछ लोगों का भीड़ लगा था जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमें से घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ा गया, जिसमे दीपक कुमार भोयर पिता सीताराम भोयर उम्र 40 वर्ष वार्ड क्रमांक 10 सरायपाली, संजय अग्रवाल पिता स्व. रामकुमार अग्रवाल उम्र 57 वर्ष ओम गैरेज झिलमिला सरायपाली, बिहारी लाल भोई पिता स्व. पुरंदर भोई उम्र 50 वर्ष निवासी बड़े पंधी बिलाईगढ़ से मोबाईल की रोशनी से जुआडियों के फड़ से 12000/ रू0 एवं जुआड़ियों के पास से 500 रू0 जुमला 12500 रूपये नकदी तथा तास के 52 पत्ती, एक प्लास्टिक बोरी को मौके पर जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) पंजीबद्ध किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें