बसना : भाजपा की खुशबू से बुरी तरह मुरझाया विपक्ष, निर्विरोध बनी अध्यक्ष
नगर निकाय चुनाव हेतु नगर पंचायत बसना में मतदान से पहले ही अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिया गया. निकाय चुनाव 2025 में नगर पंचायत बसना में भाजपा की खुशबू से विपक्ष बुरी तरह मुरझा गया, और पहली बार नगर पंचायत बसना में डॉ. खुशबू अग्रवाल निर्विरोध नगर पंचायत अध्यक्ष बनी.
प्रदेश में सत्ता के जाते ही कांग्रेस के पास ऐसा चेहरा नही बचा जो चुनाव में अंतिम समय तक टिक पाए, नगर पंचायत बसना में अध्यक्ष का पद समान्य महिला होने से भाजपा की ओर से पहले प्रत्याशी पद हेतु जिन तीन उम्मीदवारों के नामों की चर्चा थी, उस नाम में से एक नाम सुमित सोनिया अग्रवाल का था जिसके नाम से कांग्रेस पहले ही घबरा चुकी थी, कांग्रेस ने टिकट के लिए परिवारवाद का भी आरोप लगाया था. और कोई विपक्ष में खड़ा होने को तैयार नही था, लेकिन भाजपा ने उन सब नामों से हटकर एक अलग नाम डॉ. खुशुबू को टिकट दिया. जिसके आगे विपक्ष परास्त हो गया. अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दिए कांग्रेस और आम आदमी दोनों ही पार्टी के प्रत्याशीयों ने अपने नाम वापस ले लिए. जबकि इन तीन के आलावा कोई चौथा नाम नही था.
वहीँ कांग्रेस ने अपने समर्पित प्रत्याशी, अध्यक्ष पद के लिए तुलसी गौतम बंजारा को टिकट दिया था, जबकि आम आदमी पार्टी से आमरीन इल्लू को प्रत्याशी बनाया गया था. लेकिन भाजपा की रणनीती आगे सब ढेर हो गया, शायद कांग्रेस के पास कोई ऐसा चेहरा नही था जो चुनाव के तक टिका रह सके.
बताया जाता है इस चुनाव में कांग्रेस को अपना प्रत्याशी खोजना पड़ रहा है, कांग्रेस को प्रत्याशी भी नसीब नहीं होने से कहीं कहीं तो भाजपा समर्पित लोग ही कांग्रेस के टिकट से लड़ रहे हैं. कुछ लोगों का यह भी मानना था की उमीदवारों की उपेक्षा करने से भाजपा में भीतरघात हो सकता है, लेकिन यहाँ भाजपा मजबूत और संगठित नगर आई. जिसके चलते बीजेपी को निविरोध जीत मिली.