news-details

प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत 4 लाख से ज्यादा बेघरों मिलेगा घर ,केंद्र सरकार की ओर से 1.20 लाख रुपए की सौगात

केंद्र की मोदी सरकार झारखंड वासी को सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत झारखंड के 4 लाख से ज्यादा बेघरों को घर देने जा रही है.
पीएम मोदी हर आम आदमी के लिए योजना लाते है। हर लाभुक को केंद्र सरकार की ओर से 1.20 लाख रुपए मिलेंगे.

ये वैसे लोग हैं, जिन्हें अब तक न तो ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ का लाभ मिला है, न ही झारखंड सरकार की ‘अबुआ आवास योजना’ के तहत आवास का लाभ मिला है. पहले केंद्र सरकार ने राज्य के 1.13 लाख बेघरों को आवास देने की स्वीकृति दी थी, लेकिन अब इस संख्या को बढ़ाकर 4,19,947 कर दिया गया है.




‘पीएम आवास योजना’
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को भारत सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना लेने के लिए लंबा प्रयास करना पड़ा. एक समय में राज्य सरकार के पास पेंडिंग आवासों की संख्या काफी अधिक थी. ऐसे में केंद्र सरकार ने आवास देने से मना कर दिया था.

 सूची में त्रुटियों की वजह से भी आवास के आवंटन रोके गये थे. भारत सरकार से आवास नहीं मिलने की स्थिति में झारखंड सरकार ने ‘अबुआ आवास योजना’ की शुरुआत की थी. झारखंड सरकार की ओर से प्रति आवास 2 लाख रुपए दिये जा रहे हैं. इससे 3 कमरे का आवास बनाया जा रहा है.

पीएम आवास के लाभुकों को मिलेंगे 1.20 लाख रुपए
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को मकान का निर्माण करने के लिए 1.20 लाख रुपये दिये जायेंगे. इसमें मजदूरी का कार्य मनरेगा से कराया जायेगा. शौचालय निर्माण भी मनरेगा के कन्वर्जेंस से होना है. इस राशि से 2 कमरे का 269 वर्गफीट का मकान बनाया जाना है. मकान में एक किचन और बरामदा भी होगा.




अन्य सम्बंधित खबरें