news-details

महासमुंद : 5 भालुओं ने घर में घुसकर ग्रामीण पर किया हमला, अस्पताल में इलाज जारी

महासमुंद। जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम बोईरगांव के ग्रामीण को 5 भालुओं के दल ने बीती रात्रि जख्मी कर दिया है। घटना बीती रात्रि लगभग साढ़े 8 बजे की बताई जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात्रि में 5 भालुओं के दल गांव में कसेराम साहू पिता मानसिंह साहू के घर घुस कर घर में रखे समानों को तितरबितर करने लगे तभी बुजुर्ग कसेराम साहू भालुओं को लाठी लेकर भागने के कोशिश कर रहा था तभी एक भालू ने अपने पंजे से हमला कर दिया जिससे ग्रामीण बुजुर्ग के हाथ में गंभीर जख्म हो गया। ग्रामीणों ने भालुओं के जैसे तैसे कर रात में ही गांव से बाहर खदेड़ दिया और घायल को 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें