news-details

बसना : नरसैय्यापल्लम और खुर्सीपहार से अवैध महुआ शराब जप्त

बसना पुलिस ने 30 जनवरी को मुखबिर की सुचना पर ग्राम नरसैय्यापल्लम और खुर्सीपहार से अवैध महुआ शराब जप्त किया है.

कार्यवाही में ग्राम नरसैय्यापल्लम से जंगल की ओर जाने के रास्ते में आरोपी तुपकराम बरिहा पिता कुंजराम बरिहा उम्र 58 साल निवासी नरसैय्यापल्लम,  के कब्जे से एक दो लीटर वाली हरा कलर के प्लास्टिक बाटल में भरी 02 लीटर व एक दो लीटर वाली सफेद कलर के प्लास्टिक बाटल में भरी 02 लीटर कुल 04 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 800 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है.

तथा ग्राम खुर्सीपहार में आरोपी संतराम दाऊ पिता भगत सिंह दाऊ उम्र 45 साल निवासी खुर्सीपहार,  के कब्जे से एक पांच लीटर वाली पीला रंग की प्लास्टिक जरकीन में भरी 04 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 800 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है.




अन्य सम्बंधित खबरें