news-details

महासमुंद : सम्मान समारोह का आयोजन, कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी - डॉ. एकता लंगेह

जय हिन्द कॉलेज महासमुंद में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एकता लंगेह शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुई।

इस अवसर पर डॉ. एकता लंगेह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक है। उन्होंने प्रेरणादायक शब्दों में कहा, "प्रयास करने से आज नहीं तो कल सफलता अवश्य मिलेगी।" उन्होंने आगे कहा कि जो छात्र सफल हुए हैं, वे अत्यधिक खुश न हों और जो असफल रहे हैं, वे निराश न हों। निरंतर प्रयास करने से सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने इन प्रस्तुतियों की सराहना की और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।समारोह में मेधावी एवं विजयी छात्रों को मेडल एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रचार्य श्रीमती पुष्पलता देशमुख, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें