news-details

सरायपाली : बनीगिरोला में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया

शासकीय उच्च प्राथमिक शाला एवं प्राथमिक शाला बानीगिरोला संकुल केंद्र बैदपाली विकासखंड सरायपाली जिला महासमुंद छ.ग. में संयुक्त रूप से शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नवीन पटेल, मनोहर पटेल, श्रवण बाघ, आरती भोई, सविता भोई, मनीषा भोई, सावित्री भोई के हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार में विभिन्न प्रकार की वस्तुएं जैसे कापी, पेन, पेंसिल सेट, टिफिन बॉक्स ,कंपास बॉक्स, स्टील प्लेट्स, नाश्ता प्लेट्स, कलर पेंसिल, पानी बोतल, स्टील टिफिन दिया गया। साथ ही गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राप्त पुरस्कार का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक प्रतिभा चौधरी शिक्षिका, ईश्वरी तिवारी , विजेता प्रधान एवं शासकीय प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक अमृता पटेल, सहायक शिक्षिका वर्षा नन्द, कमला प्रधान उपस्थिति रही। बच्चे काफी उत्साहित एवं खुश थे। कार्यक्रम का संचालन वर्षा नंद एवं विजेता प्रधान द्वारा किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।




अन्य सम्बंधित खबरें