news-details

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, सैनिक स्कूल में निकली TGT-PGT सहित अन्य पदों पर भर्ती

सैनिक स्कूल अमेठी की ओर से टीजीटी, पीजीटी, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट सहित इन पदों पर भर्ती निकाली गई है। वे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में है, वे 10 मई 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र निर्धारित पते पर भेज सकते हैं।

सैनिक स्कूल भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई?
सैनिक स्कूल भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को सैनिक स्कूल अमेठी की वेबसाइट sainikschoolamethi.com पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके ऑफलाइन आवेदन डाउनलोड करना होगा।

 फिर अभ्यर्थी इसे पूर्ण रूप से भरकर उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच कर दें। अभ्यर्थी फॉर्म के साथ आवेदन फीस का डिमांड ड्राफ्ट अटैच अवश्य करें। एप्लीकेशन फीस in favour of “Principal Sainik School Amethi” payable at Gauriganj पर जमा करनी होगी। आवेदन फीस जनरल, ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपये एवं एससी, एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये तय की गई है।

फार्म भेजने का पता
इस भर्ती के तहत पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को The Principal, Sainik School Amethi, Kauhar Shahgarh, District – Amethi, Uttar Pradesh – 227411 के पते पर साधारण डाक/ ऑर्डिनरी डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा। ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म 10 मई सायं 5 बजे के बाद स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

भर्ती का विवरण
इस भर्ती के माध्यम से अमेठी सैनिक स्कूल में कुल 25 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-


पीजीटी इंग्लिश: 1 पद
पीजीटी कंप्यूटर साइंस: 1 पद
पीजीटी मैथ्स 1 पद
पीजीटी फिजिक्स: 1 पद
पीजीटी केमिस्ट्री: 1 पद
पीजीटी बायोलॉजी: 1 पद
टीजीटी मैथ्स: 2 पद
टीजीटी सोशल साइंस: 1 पद
टीजीटी जनरल साइंस: 2 पद
टीजीटी हिंदी: 1 पद
आर्ट मास्टर: 1 पद
लाइब्रेरियन: 1 पद
म्यूजिक टीचर/ बैंड मास्टर: 1 पद
काउंसलर: 1 पद
लैब असिस्टेंट फिजिक्स: 1 पद
लैब असिस्टेंट केमिस्ट्री: 1 पद
लैब असिस्टेंट बायोलॉजी: 1 पद
मेडिकल ऑफिसर: 1 पद
एलडीसी: 1 पद
Ward Boy: 3 पद
टीजीटी इंग्लिश (Temporary): 1 पद



अन्य सम्बंधित खबरें