news-details

अमूल दूध हुआ 2 रूपए महंगा, आज से नई कीमतें लागू.

अमूल दूध पीने वालों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि, आज से अमूल दूध के दाम बढ़ गए है. अमूल ने 1 मई 2025 से दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. बढ़े दाम देशभर में लागू किए जाएंगे. कंपनी ने कहा कि जून 2024 के बाद से दूध की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी.

पिछले साल अमूल ने ग्राहकों को राहत देने के लिए लगभग पांच महीने तक 1 लीटर और 2 लीटर के पैक पर क्रमशः 50 एमएल और 100 एमएल अतिरिक्त दूध मुफ्त दिया था. इसके अलावा जनवरी 2025 में अमूल ने अपने 1 लीटर पैक की कीमत 1 रुपए घटा दी थी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली थी.

कंपनी ने कहा कि, मूल्य बढ़ोतरी का मुख्य कारण 36 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों की इनपुट लागत में वृद्धि है. अमूल के सभी सदस्य यूनियनों ने भी बीते एक साल में किसानों को दूध के बेहतर दाम देना शुरू किया है. अमूल ने बताया कि उपभोक्ताओं से एकत्रित राशि का लगभग 80 फीसदी हिस्सा सीधे दूध उत्पादकों को लौटाया जाता है. दूध की बिक्री कीमत में जितनी बढ़ोतरी की गई है उसका बचा हिस्सा दूध उत्पादकों को वापस दिया जाएगा और उन्हें दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहेगा.

अमूल दूध के बढ़े हुए दाम आज से लागू होंगे.


अन्य सम्बंधित खबरें