
महासमुंद में घर से मोबाईल चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हुकुम चन्द्राकर पिता स्व. छन्नूलाल चन्द्राकर सा. वार्ड नं. 17 पुरानी बस्ती महासमुन्द ने थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.04.2025 को हम सभी रात्रि करीबन 10.00 बजे खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने के लिये चले गये थे मैं l मैं अपने दो नग मोबाईल को कमरे के अंदर खिडकी में रखकर सो गया रात्रि करीबन 01.00 बजे लघुशंका के लिये उठा तो देखा कि खिडकी में रखा हुआ मेरा 02 नग मोबाईल कुल कीमती 12,000/- रूपये नहीं था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के कमरे अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस. का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति बस स्टैण्ड महासमुन्द में मोबाईल बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है। टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका बस स्टैण्ड महासमुन्द में जाकर 02 व्यक्ति को घेराबंदी मोबाईल के साथ पकडा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम (01) अर्जुन दास मानिकपुरी पिता ईश्वर दास मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष सा. शंकर नगर रेलवे लाईन किनारे महासमुन्द एवं (02) दीपक भोई पिता परमानंद भोई उम्र 18 वर्ष सा. महापाया पारा वार्ड नं. 16 महासमुन्द का निवासी होना बताया। मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर कुर्मीपारा महासमुन्द में एक घर के खिडकी के पास रखे 02 नग मोबाईल को चोरी करना एवं 02 नग मोबाईल अन्य जगह से चोरी करना और आपस में बाट लेना बताये।
आरोपी के कब्जे से 04 नग मोबाईल कीमती 24000 रूपये जप्त कर आरोपीयों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।