
CG : बालोद के मुनि बाबा मंदिर में मधुमक्खियों ने किया श्रद्धालुओं पर हमला.
बालोद के मुनि बाबा मंदिर में मधुमक्खियों के हमले से श्रद्धालु घायल हो गए. दरअसल, बालोद के ग्राम देवगहन स्थित प्रसिद्ध मुनि बाबा मंदिर में अक्षय तृतीया के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे. धार्मिक उत्सव और आस्था के माहौल में अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया.
और इस हमले में करीब 60 श्रद्धालु घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में महिलाएं, छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल है. मधुमक्खियों के डंक से लोगों को तेज जलन और सूजन की शिकायत हुई. घटना के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर विशेष निगरानी में रखा गया है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. वहीं क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद भी घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को उचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.