news-details

बसना : ओजस्वी एक नन्हीं सी कली कैलेंडर का भव्य विमोचन संपन्न

पीएमश्री सेजेस, बसना में "ओजस्वी एक नन्हीं सी कली" नामक कैलेंडर का भव्य विमोचन समारोह संपन्न हुआ। इस विशेष कैलेंडर में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु "एक आदमी, एक वृक्ष – सुनहरा हो भविष्य" जैसे प्रेरणादायक नारों का उल्लेख किया गया है।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में प्रधानाचार्य के.के. पुरोहित के करकमलों द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक योगेश कुमार बढ़ाई, निवासी मेहगांव ने इस आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था संभाली।
इस पहल में सहयोग प्रदान करने वालों में सोहन लाल पटेल बालाजी बोर वेल्स, बसना,विघ्नेश्वर साहू बुर्जाबहाल,गरियाबंद, जयसिंह ठाकुर तेतेलखुटी गरियाबंद,आर.के.साहू सेजेस गरियाबंद, एच.आर.साव पीएमश्री सेजेस बसना,सुनील बरिहा पीएमश्री सेजेस बसना, बी.आर. ओटी बागरेकसा राजनांदगांव, एच.आर. निषाद पीएमश्री सेजेस बसना, नवीन साव पीएमश्री सेजेस बसना, सुयश कोचिंग एवं समर क्लासेस बसना का विशेष योगदान रहा। कैलेंडर विमोचन के इस अवसर पर वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

समारोह में उपस्थित गणमान्यजनों ने इस पहल की सराहना की और पर्यावरण सुरक्षा हेतु अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया।




अन्य सम्बंधित खबरें