news-details

महासमुंद : सफेद रंग की अज्ञात कार ने मोटरसायकल को मारी ठोकर.

महासमुंद थाना अंतर्गत तुमाडबरी आत्मनंद स्कुल के सामने एक सफेद रंग की अज्ञात कार ने मोटरसायकल को ठोकर मार दी. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्रकुमार सिंह 29 जनवरी 2025 को रात करीबन 07.30 बजे लियो मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GV 6498 में अपने साथी प्रहलाद चंद्राकर के साथ पीछे बैठकर फार्म हाउस की ओर जा रहा था, इसी दौरान तुमाडबरी आत्मनंद स्कुल के सामने तुमगांव की तरफ से आ रही सफेद रंग के कार चालक द्वारा अपने कार को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये लाकर मोटर सायकल में सामने से जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे सुरेन्द्र और प्रहलाद चंद्राकर मोटर सायकल से गिर गये.

वहीँ एक्सीडेंट करके अज्ञात सफेद रंग के कार का चालक अपने कार को लेके महासमुंद की ओर भाग गया एक्सीडेंट करने से सुरेन्द्र और उसके साथी प्रहलाद चंद्राकर के दाहिने पैर में गंभीर चोंट लगी.

मामले में पुलिस ने सफेद रंग के कार के अज्ञात चालक पर अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें