OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन पर Amazon में मिल रही बंपर छूट, जानें ऑफर डिटेल्स
अगर आप मोबाइल के खरीदने की सोच रहे है। तो आपके बेस्ट मौका है। OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन पर Amazon में छूट मिल रही है। जिससे आप इसे 7,000 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं .ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर न सिर्फ कीमत में कटौती की गई है, बल्कि बैंक ऑफर्स के जरिए भी शानदार बचत की जा सकती है.
इस डील में आपको क्या-क्या फायदे मिल रहे हैं.
अगर आप ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको फ्लैट 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर के बाद फोन की अंतिम कीमत सिर्फ 25,998 रुपये रह जाएगी.
इसमें 6.74 इंच की AMOLED स्क्रीन, जिसका रेजोल्यूशन 1240x2772 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.इसमें दमदार Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है. यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित OxygenOS 14.1 पर काम करता है.
इस स्मार्टफोन में OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. साथ ही इसमें एक 8MP का Sony अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. ये बैटरी 100W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिस वजह से यह फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाता है.
अगर आप OnePlus Nord 4 5G खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह डील आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. इस समय Amazon पर 7,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें बैंक ऑफर भी शामिल है.