
यूजर्स के लिए इस कंपनी ने लाया मस्त प्लान, 99 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग
आजकल के महंगे रिचार्ज प्लान से “ग्राहक” परेशान। सभी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान से महंगे कर दिया है। दरअसल, BSNL अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते प्लान पेश करती है. इसी कड़ी में कंपनी का 100 रुपये से कम कीमत वाला एक प्लान है, जो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है.
BSNL ने 99 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया है, जिसमें आप जितना चाहें, उतनी बातें कर सकते हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. एक बार रिचार्ज कराने के बाद यूजर्स देशभर में किसी भी मोबाइल नंबर पर फ्री कॉलिंग कर सकते हैं.
उन्हें रोमिंग या STD की टेंशन लेने की भी जरूरत नहीं है. यह प्लान 17 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 17 दिनों तक यूजर्स बिना किसी बाधा के फ्री कॉलिंग का मजा ले सकते हैं. इस प्लान में अन्य कोई बेनेफिट नहीं दिया गया है. यह प्लान उन लोगों के लिए सही है, जिन्हें SMS या डेटा की जरूरत नहीं पड़ती. देश में ऐसे यूजर्स की अभी भी बड़ी संख्या है.
TRAI के आदेश के बाद देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने वॉइस और SMS प्लान लॉन्च किए थे. इसी कड़ी में BSNL भी एक नया प्लान लेकर आई है. 439 रुपये के वॉइस और SMS प्लान में कंपनी 90 दिनों की वैलिडिटी दे रही है.
इन 90 दिनों के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS ऑफर किए जा रहे हैं. चूंकि यह प्लान वॉइस और SMS पैक है, इसलिए इसमें डेटा या अन्य कोई बेनेफिट नहीं मिलता. अगर इसकी तुलना प्राइवेट कंपनियों के प्लान से करें तो यह काफी सस्ता पड़ता है.