
महासमुंद : फ़ोन में पुलिस हूँ कहकर डरा धमकाकर लिए पैसे, मामला दर्ज.
महासमुंद के बेलसोंडा रेल्वे फाटक के पास चाय पीने आये एक व्यक्ति को दो लोग कुछ काम है कहकर उसे दूर एक तालाब के पास ले गए, और उसके फ़ोन से पुलिस हूँ कहकर डरा धमकाकर उसके भाई से करीब 7 हजार रुपये ले लिए.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलसोंडा निवासी पुष्कर चन्द्राकर 05 फरवरी 2025 को अपनी मोटर सायकल हिरो स्पलेण्डर क्रमांक CG06GW0354 में रात्रि करीब 09:30 बजे बेलसोंडा रेल्वे फाटक के पास ऋषभ देवांगन के चाय दुकान में चाय पीने गया था, और वहीं चाय पी रहा था तो उसी समय उसके गांव का रोहित सेन अपनी काले रंग की पल्सर में अपने दोस्त के साथ आया और पुष्कर को देखकर बोला कि तुमसे मुझे काम है और बोलकर ऋषभ देवांगन के दुकान के कुछ दुर लेकर गया.
इसके बाद रोहित पुष्कर की गाड़ी को चलाने लगा और पुष्कर उसके पीछे बैठ गया, तथा रोहित की गाड़ी को उसका दोस्त तुलेश्वर सिन्हा चलाने लगा. तब पुष्कर रोहित को बोला कि मुझे कहां लेकर जा रहे हो तब रोहित बोला कि चलो मै रास्ते में बताता हुं उसके बाद सभी आरंग खार तालाब के पास गये वहां रोहित गाड़ी को रोका तो पुष्कर ने मुझे क्यों लाये हो बोला, तब रोहित पुष्कर से मोबाईल मांगा तो रोहित को अपना मोबाईल दे दिया तब रोहित बोला कि अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ तब पुष्कर रोहित को अपने मोबाईल का पासवर्ड दिया.
इसके बाद रोहित पुष्कर के मोबाईल को खोलकर उसके भाई योगेश का नंबर खोजने लगा नही मिलने पर उसके भाई का नंबर मांगा तब पुष्कर ने अपने भाई का मोबाईल नंबर बताया तो रोहित ने उसपर फोन लगाया और बोला कि मै पुलिस वाला बोल रहा हुं तेरे भाई को हमलोग पकडे है तुमको अपने भाई को छुडाना है या जेल भेजना है, मुझे बताओ. तब पुष्कर का भाई बोला कि भाई को छुडवाना है तब रोहित मोबाईल पर उसके भाई से पैसो की मांग करने लगा तब उसका भाई बोला कि मै कुछ देर में पैसा लेकर आता हुं.
इसके बाद सभी पुष्कर को वहीं रोककर रखे थे कुछ देर में उसका भाई योगेश चन्द्राकर आया तब ये लोग योगेश को बोले कि तुम कितना पैसा लाये हो तब योगेश बोला कि मेरे पास 3000/- रूपये कैश है तब रोहित सेन और उसके दोस्त बोले कि इतने मे क्या होगा और पैसा दो नही तो तेरे भाई को दारू के केश में जेल चला जायेगा.
तब पुष्कर का भाई बोला कि मेरे मोबाईल में फोन पे में 4000/- रूपये है तब रोहित सेन और उसका दोस्त तुलेश्वर सिन्हा बोला कि मेरे मोबाईल में पैसा भेजो तब रोहित सेन अपने मोबाईल का स्केनर निकाल कर उसके भाई को दिया तब पुष्कर का भाई उसके मोबाईल के क्युआर स्केन को अपने मोबाईल से मिलानकर 4000/- रूपये का ट्रांजेक्शन किया.
इसके बाद रोहित सेन और उसका दोस्त पुष्कर के भाई को बोले कि तुम जाओ तुम्हारा भाई को हमलोग लेकर आ रहे है. उसके बाद रोहित सेन और उसका दोस्त तुलेश्वर सिन्हा उसे बोले कि और पैसे का इंतेजाम करो तब वह बोला कि और पैसा कल सुबह दे दुंगा तब ये लोग उसे रेल्वे फाटक के पास लाकर छोड दिये और उसके मोबाईल को ये लोग अपने पास रख कर बोले कि कल पैसा देकर अपने मोबाईल को ले लेना. उसके बाद पुष्कर अपने घर आ गया.
मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 308(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.