
सरायपाली : अवैध शराब पर दो मामलों में कार्यवाही, 5.78 लीटर शराब जप्त.
सरायपाली पुलिस ने अवैध शराब पर दो मामलों में कार्यवाही करते हुए 34(1)-LCG का प्रकरण दर्ज किया है.
जिसमे भंवरपुर रोड पुष्प वाटिका के सामने आरोपी कृष्णा गोस्वामी पिता गजेन्द्र गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी चकरदा के हाथ में रखे एक प्लास्टिक थैला के अंदर 21 पौवा अंग्रेजी जम्बू गोवा शराब प्रत्येक शीशी में 180 एमएल भरी हुई कुल जुमला शराब 3780 एमएल कीमती 2520 रूपये जप्त किया गया है.
इसी तरह नूरतन गुरूजी फार्म हाऊस के सामने पतेरापाली के पास आरोपी विनोद पटेल पिता परमानंद पटेल उम्र 28 साल निवासी कनकेवा के हाथ में रखे एक हरे रंग की 02 लीटर वाली स्प्राईट बाटल में भरी हुई 02 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 400 रूपये को जप्त किया गया.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें