news-details

अगर आप भी बनना चाहते हैं पायलट.... तो कर लीजिए 12वीं पास, क्या चाहिए होती है क्वालिफिकेशन्स जानें

पायलट बनने का सपना कौन नहीं देखता है, लेकिन सही गाइडेंस की वजह से कई युवाओं का ये सपना बस एक सपना ही रह जाता है. इस खबर के माध्यम से हम आपको यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आप अगर अपना करियर एविएशन में बतौर पायलट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए. बता दें कि हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने ऐलान किया है कि आने वाले समय में देश में 20 हजार से ज्यादा पायलटों की जरूरत पड़ेगी.

Commercial Pilot

एविएशन में बढ़ती डिमांड की वजह से उन्होंने इस बात का ऐलान किया है. भारतीय एविएशन मार्केट दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ने वाले एविएशन मार्केट्स में से एक है. ऐसे में जल्द ही एविएशन विभाग को काबिल प्रोफेशनल्स की जरूरत पड़ने वाली है. आप भी अगर पायलट बनना चाहते हैं तो पहले जान लीजिए की आप इसमें अप्लाई करने के योग्य हैं या नहीं.

सबसे पहले पायलट बनने के लिए आपको 12वीं क्लास साइंस से पास करनी होगी. इतना ही नहीं 12वीं में आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में अच्छे नंबर लाने होंगे. इस पात्रता के बाद आपको पायलट बनने के लिए एक कोर्स करना पड़ेगा.

पायलट ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट भी होगा. फिजिकल टेस्ट में भी आप पास हो गए तो आपको पायलट बनने को मौका मिल सकता है. पायलट बनने के लिए अलग-अलग इंस्टीट्यू अलग-अलग ट्रेनिंग देते हैं इसलिए अप्लाई करने से पहले उनकी लिस्ट भी चेक करनी चाहिए.

12वीं के बाद ही बन सकते हैं पायलट

पायलट बनने के लिए आपकी बेसिक क्वालिफिकेशन सिर्फ 12वीं क्लास तक ही होनी चाहिए. नियमों के मुताबिक आपको 12वीं क्लास फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट से अच्छे मार्क्स के साथ पास करना है. 

इसके अलावा आपकी उम्र 17 साल से 24 साल के बीच होना चाहिए. फिजिकल की बात करें तो हाइट कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए. वजन कद के अनुपात में और आंखें और कान की क्षमता दुरुस्त होनी चाहिए.

क्या-क्या लगेंगे डॉक्यूमेंट्स

पायलट बनने के कोर्स के लिए अगर आप अप्लाई कर रहे हैं तो आपको 10वीं और 12वीं की मार्कशीट दिखानी होंगी. इनके अलावा आयु प्रमाण पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट, पासपोर्ट आदि दिखाने होंगे. बता दें कि पायलट बनना इतना भी आसान नहीं है इसके लिए कठिन एग्जाम और ट्रेनिंग की जरूरत होती है. हालांकि सही मार्गदर्शन और मेहनत आपको सफलता दिला सकती है.





अन्य सम्बंधित खबरें