news-details

महासमुंद : बजट से विकास एवं जनकल्याण के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने में मिलेगी मदद - योगेश्वर राजू सिन्हा

सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने विधानसभा में छत्तीसगढ़ सरकार का वर्ष 2025-26 का एक लाख 65 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया, जो कि वर्ष 2024-25 के बजट एक लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपए से 12 प्रतिशत अधिक है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए महासमुंद के युवा विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि इस बजट से विकास एवं जनकल्याण के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। बजट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं वित्त मंत्री ओ पी चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

बजट के संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा है कि यह बजट राज्य को तेजी से विकास के पथ पर ले जाने वाला बजट है। यह नवाचार, अधोसंरचना और समावेशी विकास को प्राथमिकता देने वाला बजट है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमारी सरकार ने कई प्रमुख घोषणाओं को पूरा करने के लिए भी बजट प्रावधान किया है, जिसमें कृषक उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 8500 करोड़, महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के लिए 4500 करोड़, पांच एचपी तक के कृषि पंपों को मुफ्त बिजली आपूर्ति के लिए 3500 करोड़ रुपए सहित अन्य योजनाओं को पूरा करने के लिए भी बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जो कि पिछले साल के बजट से 300 प्रतिशत अधिक है।

बजट में 10 नई योजनाएं

बजट में 10 नवीन योजनाओं की घोषणा की गई है, जिसमें मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, मुख्यमंत्री बायपास एवं रिंग रोड निर्माण योजना, मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना, मुख्यमंत्री गवर्नेस फेलोशिप, सियान केयर योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, अटल सिंचाई योजना, छात्र स्टार्टअप एवं नवाचार नीति तथा राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज के साथ छात्र कौशल कार्यक्रम और वित्तीय निवेश प्रशिक्षण योजना शामिल है।

महासमुंद जिले को बजट से मिली सौगात

महासमुंद जिले को बजट से काफी कुछ मिला है। इसमें जिला उद्योग कार्यालय भवन निर्माण, नवीन नर्सिंग कॉलेज, बहुद्देशीय खेल स्टेडियम निर्माण, जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन, नवीन साइबर थाना, जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन, बसना के 100 बिस्तर अस्पताल के लिए भवन निर्माण सहित आवास योजना, महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति जैसी योजनाओं में भी जिले के लाभार्थी शामिल हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें