
पटेवा : ट्रेक्टर की ठोकर से माँ और बेटी घायल.
अपनी पुत्री के साथ तालाब से घर लौट रही महिला को उसके घर के सामने ही एक ट्रेक्टर चालक ने ठोकर मार दिया, जिससे महिला और उसकी पुत्री दोनों घायल हो गए. घटना पटेवा थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के अनुसार श्यामनगर झलप निवासी पूजा साहू 3 मार्च 2025 को अपनी पुत्री के साथ गांव के तालाब से वापस घर पैदल आ रही थी, इसी दौरान दोपहर करीबन 01.30 बजे उसे घर के सामने में ट्रेक्टर क्रमांक CG 08 AB 8082 के चालक द्वारा ट्रेक्टर को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पूजा साहू एवं उसकी पुत्री मायरा साहू को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे दोनों को शरीर के कई हिस्से में चोट आई, घटना को श्यामरतन सागर व आसपास के लोग देखे.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें