news-details

महासमुंद : साइकोसोशल इंटरवेंशन प्रोग्राम बाल संप्रेषण गृह बरोंडा बाजार में आयोजित किया गया

19 जून 2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ़ पी कुदेशिया, नीलू धृतलहरे डीपीएम और डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से साइकोसोशल इंटरवेंशन प्रोग्राम बाल संप्रेषण गृह बरोंडा बाजार किया गया.

14 बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण किया गया जिसमें बालकों में युवावस्था में होने वाले तनाव को कम करने भावनाओं को नियंत्रण में रखने और जीवन में आने वाली चुनौतियों से सामना करने के लिए गेम के माध्यम से इंटर परसनल रिलेसनशिप, स्लीप हाईजिन, मौसमी बीमारी के देख व रख रखाव, नशे आदि से दूर रहने के उपाय, इस उम्र में सिर्फ पड़ने लिखने का समय है, कई ऐसे परिजन है जो किशोरो को मिलने नही आते जिसके कारण उनके मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है, समय समय पर परिजन को मिलना बहुत जरूरी है, ऐसे व्यक्ति साथी दोस्त यार जो गलत काम करते है, उनको होने होने वाले दुष्परिणाम या उनके मानसिक स्वास्थ्य खराब होने के स्थिति को बताया गया, स्वास्थ्य लाभ के लिए दैनिक दिन चर्या में योगा अभ्यास, ध्यान को शामिल करे, सृजनात्मक सोच के बारे में बताया गया.

सभी को बारी बारी बुला कर मनोसामाजिक परामर्श दिया गया. इस प्रोग्राम में मेडिकल कालेज डिस्ट्रिक हॉस्पिटल आर जी खूंटे पी एस डब्लू, खोमन लाल साहू सीनियर नर्सिंग, देव कुमार ड़ड़सेना योग मास्टर शामिल हुये.


अन्य सम्बंधित खबरें