news-details

महासमुंद : राज्योत्सव 2025 के समापन अवसर पर फुलझरिया कर्मा पार्टी बिलखंड को मिला सम्मान

जीत यादव.  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव 2025 के समापन समारोह में फुलझरिया कर्मा पार्टी, बिलखंड के अध्यक्ष जयनंद बरिहा और उनकी पूरी टीम को विशेष सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान स्थानीय संस्कृति, लोककला और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया।कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया, जिसमें जिले के अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष चंन्द्रहास चंद्राकर, स्काउट गाइड संघ के जिलाध्यक्ष एतराम साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवी चंद्र राठी, साथ ही प्रशासनिक अमले से कलेक्टर विनय लंगेह, जिला पंचायत सीईओ हेमन्त नंदवार, अपर कलेक्टर रवि साहू, और एसडीएम अक्षा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा शिरपुर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर का स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर फुलझरिया कर्मा पार्टी के अध्यक्ष जयनंद बरिहा एवं उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि फुलझरिया कर्मा पार्टी द्वारा लोकनृत्य, पारंपरिक कर्मा गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति को जीवंत बनाए रखने का कार्य सराहनीय है। पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक जागरूकता और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए उल्लेखनीय पहल की है।

सम्मान प्राप्त करते हुए जयनंद बरिहा ने कहा कि यह पुरस्कार पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आगे भी पार्टी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और लोक परंपराओं के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।


अन्य सम्बंधित खबरें