महासमुंद : विद्यार्थियों की देशभक्ति भावना, शहीद एवं घायल सैनिकों के परिवारों के लिए 10 हजार 250 रुपए की आर्थिक सहयोग
देश की रक्षा में सरहद पर कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए सैनिकों एवं विभिन्न युद्धों में घायल एवं अपंग हुए सैनिकों तथा उनके परिवारों की आर्थिक सहायता हेतु महर्षि विद्या मंदिर मचेवा महासमुंद के छात्र-छात्राओं ने प्रशंसनीय पहल की है। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति भावना से प्रेरित होकर कुल 10 हजार 250 रुपए की सहायता राशि एकत्रित की गई।
विद्यालय प्राचार्य द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों से प्राप्त कुल धनराशि 10 हजार 250 रुपए का दो नग डिमाण्ड ड्राफ्ट तैयार किया गया। उक्त दोनों डिमाण्ड ड्राफ्ट को विशेष वाहक हेमप्रकाश निर्मलकर, सहायक वर्ग-3 के माध्यम से संबंधित कार्यालय को प्रेषित किया गया है।
अन्य सम्बंधित खबरें