महासमुंद : कृषि में ई-रिसोर्सेस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुन्द में “कृषि में ई-रिसोर्सेस (E-Resources in Agriculture)” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की पुस्तकालय प्रभारी श्रीमती कोमल गंभीर के नेतृत्व एवं संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. अनुराग, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुन्द ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि आज के डिजिटल युग में कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए ई-रिसोर्सेस का उपयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, डिजिटल लाइब्रेरी, ई-बुक्स, शोध आलेख एवं कृषि संबंधी डेटाबेस न केवल ज्ञानवर्धक हैं, बल्कि वे विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर नवीनतम शोध और तकनीकी विकास से भी जोड़ते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे कृषि में उपलब्ध विभिन्न ई-रिसोर्सेस का नियमित रूप से उपयोग करें, जिससे उनकी शोध क्षमता और तकनीकी दक्षता में वृद्धि हो सके।
कार्यशाला के दौरान कोमल गंभीर ने ICAR एवं IGKV द्वारा उपलब्ध विभिन्न ई-रिसोर्सेस जैसे NIPA, IGKV Knimbus, agrimoon.com, e-Granth, Krishikosh, तथा अन्य शैक्षणिक प्लेटफार्मों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन संसाधनों के माध्यम से छात्र एवं शोधार्थी कृषि विषयों से संबंधित ई-पुस्तकें, शोध आलेख, प्रायोगिक रिपोर्टें एवं अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। विशिष्ट वक्ता डॉ. आदित्य शुक्ला ने अनुसंधान पत्रक लिखने की विधियों पर विस्तृत व्याख्यान दिया तथा इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न शोध संसाधनों के उपयोग की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार इन डिजिटल प्लेटफार्मों का उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान कार्य किया जा सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. पी. सी. चौरसिया, डॉ. मुकेश कुमार सेठ, डॉ. ऋचा चौधरी, डॉ. ओकेश चंद्राकर, डॉ. निर्मल भारती, डॉ. सुबोध कुमार प्रधान, डॉ. शांता साहू, डॉ. शुष्मा सहित श्रीमती कोमल गंभीर उपस्थित रहे। कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन श्रीमती प्रगति सिंह ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।