news-details

CG : नगर निगम की मनमानी से बुजुर्ग दंपति घर में कैद, बिना नोटिस तोड़ी गई सीढ़ी

बिलासपुर। नगर निगम की मनमानी कार्रवाई ने एक बुजुर्ग दंपति को घर में कैद कर दिया है। मामला जोन क्रमांक 6 तोरवा क्षेत्र का है, जहां जगमल चौक के पास रहने वाले 70 वर्षीय दीपक प्रकाश तिवारी और उनकी पत्नी के घर की एकमात्र लोहे की सीढ़ी को निगम के अतिक्रमण दस्ते ने बिना किसी पूर्व सूचना और नोटिस के तोड़कर जब्त कर लिया। निगम की इस कार्रवाई के बाद बुजुर्ग दंपति अपने ही घर में कैद होकर रह गए हैं।


दीपक तिवारी हार्ट के मरीज हैं, वहीं उनकी पत्नी भी बीमार रहती हैं। घर से आने-जाने का यही एकमात्र रास्ता था, जिसे बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए निगमकर्मियों ने हटा दिया। बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि निगम टीम ने अचानक पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी और उनकी कोई बात नहीं सुनी। जब उन्होंने अपनी बीमारी और परेशानी की बात रखी तो निगमकर्मियों ने अनसुना कर दिया और सीढ़ी को तोड़कर अपने साथ ले गए। निगम की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र के लोग भी नाराज हैं और बुजुर्ग दंपति को न्याय दिलाने की मांग कर रहे है।





अन्य सम्बंधित खबरें