news-details

अब आपके घरों में नहीं आएगा बिजली बिल. खुद करना होगा बिजली का रिचार्ज.

छत्तीसगढ़ में 11 लाख घरों में जून से बिजली का बिल नहीं आएगा. अब उपभोक्ताओं को अपने घर पर लगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर को ही रिचार्ज करना होगा. वहीं साल के अंत तक शेष प्रदेश के 42 लाख घरों में भी स्मार्ट मीटर रिचार्ज सिस्टम शुरू हो जाएगा.

दरअसल केंद्र सरकार के रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत ये मीटर लगाए जा रहे है. स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे नबंर पर पहुंच गया है. इस योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.

इस मीटर की खासियत है कि, इस मीटर की मैनुअल रीडिंग की आवश्यकता नहीं होगी. कर्मचारी स्टेशन से ही सभी घर की बिजली खपत की गणना कर सकते है.


अन्य सम्बंधित खबरें