
इनएक्टिव यूपीआई होंगे बंद, अगर बंद है आपका नंबर तो तुरंत करें रिचार्ज.
नई दिल्ली: यूपीआई के जरिए होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया बड़ा कदम उठाने जा रहा है. रिपोर्टस के मुताबिक NCPI बैंकों के साथ मिलकर पुल ट्रांजैक्शन यानी मर्चेंट की ओर से ग्राहक को भेजे जाने वाले पेमेंट रिकवेस्ट को सीमित करने या खत्म करने पर विचार कर रहा है.
ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम जरूरी माना जा रहा है. इसके लिए NCPI की बैंकों के साथ बातचीत चल रही है. दरअसल पुल ट्रांजैक्शन की सुविधा के तहत मर्चेंट अपने ग्राहक को पेमेंट रिकवेस्ट भेजते है. और ग्राहक उस रिकवेस्ट को अप्रूव कर पेमेंट कर सकता है. यहीं फीचर UPI फ्रॉड के मामलों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. ठग फर्जी मर्चेंट बनकर ग्राहकों को रिकवेस्ट भेजते है. और ग्राहक अनजाने में पेमेंट अप्रूव कर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है.
1 अप्रैल से बंद होंगे ये UPI अकाउंट
1 अप्रैल से बैंक गुगल पे, फोन पे, पेटीएम, जैसे ऐप से जुड़े उन यूजर्स के UPI अकाउंट को बंद कर देंगे, जिनका मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है. अगर किसी नंबर का इस्तेमाल 90 दिन तक नहीं किया जाता है तो इनएक्टिव हो जाता है. ऐसे नंबर नए यूजर्स को दिए जाते है. ये नंबर आपके बैंक या अन्य फाइनेंशियल सेवाओं से जुड़े होते है तो समस्याएं हो सकती है. ऐसे में अगर आप UPI आईडी एक्टिव रखना चाहते हैं, तो मोबाइल तुरंत रिचार्ज करें.